Suresh Raina, who has been out of the Indian team for more than a year due to his poor fitness proved once again that is he one of the best fielders in the side. During the 4th T20I of the Nidahas T20I series Raina pulled an amazing catch to dismisses Lankan opener Danushka Gunathilaka. It was such as quick catch at even the tv cameras found it hard to capture the whole event, but thanks to stunning catch India managed to build a early pressure on host. India went to defeat the host by 6 wickets and now leads the a top of the ratings tally of the Nidahas Trophy 2018.
भारत बनाम श्रीलंका के मैच में सुरेश रैना ने एक कमल का कैच लेकर सबके होश उड़ा दिए। रैना ने शारदुल ठाकुर के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर गुणतिलका को कैच लपक कर आउट कर दिया। कैच की रफ़्तार और रैना की तेज़ी इतनी ज़्यादा थी की वहा पर मजूद लोगो को यह पता भी नहीं चल पाया की रायण ने कैच लपक लिया है| भारत और श्रीलंका के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का चौथा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रही इस सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता था।